बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव

nitish kumar
nitish kumar

सतर्क रहें…देश में बढ़ रहा है कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव

पटना। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव धीरे-धीरे बढऩे लगा है। कोरोना का संक्रमण अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। नीतीश कुमार तीन-चार दिन से बुखार से पीडि़त थे। सीएम नीतीश कुमार ने बुखार से पीडि़त होने के बाद एहतियातन कोरोना टेस्ट कराया था। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उनके पॉजिटटिव होने का पता चला। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई बयान नहीं आया है। कहा जा रहा है कि उनका घर पर ही उपचार चल रहा है। वहीं सीएम पिछले दो-चार दिन से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहे थे। हाल ही आयोजित हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर सियासी कयासबाजियों का दौर भी तेज हो गया था। सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के साथ ही अलग-अलग दलों के नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

देश में कोरोना के 14830 नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से संक्रमण के 14,830 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि कोरोना के नए मामलों में एक दिन पहले की तुलना में करीब 12.1 फीसदी की कमी आई है। देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 4 करोड़ 39 लाख 20 हजार 451 पहुंच गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हुए थे संक्रमित

कोरोना ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था। उनके द्वारा तमाम ऐहतियाती कदम उठाने के बावजूद बाइडेन कोरोना से संक्रमित हो गए। बाइडन ने गुरुवार को व्हाइट हाउस की बालकनी से एक वीडियो रिकॉर्ड कर बताया था की उनकी तबीयत ठीक हो रही है। बहुत काम कर रहा हूं और इस बीच, मेरी चिंता करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। विश्वास रखिए। सब ठीक हो जाएगा।

यह भी पढ़ें…कोरोना फ्री हुए तो रहें सावधान… हो सकती है यह बीमारी