बीकानेर ने चूरू को हराकर जीती इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता

चूरू। राजकीय एसबीडी कॉलेज में रविवार देर शाम महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर की इंटर कॉलेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। आयोजन सचिव डॉ. प्रभाकर दीक्षित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 11 टीमों के 30 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। शाम को हुए फाइनल मैच में राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर ने लोहिया कॉलेज चूरू को 3-0 पराजित किया। फाइनल में बीकानेर के हर्षवर्धन ने चूरू के सुदेश को 11-6, 11-6 से तथा ऋषि राजसिंह सोडा ने दिव्यांशु को 11-3, 7-11 एवं 11-6 से पराजित कर मुकाबला जीता।

प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रामसिंह सेंगर, डॉ. कविता शर्मा, प्रो. सोहनलाल, डॉ. योगेश चाहर, प्रो. शेरसिंह, प्रो. शंकरलाल, प्रो. भवानीशंकर, प्रो. लालचंद मीणा ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र सौंपे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका योगेश खींची, माणक शर्मा, सांवरमल प्रजापत, मदनलाल सारण, राजेश पेड़ीवाल, रामनिरंजन महर्षि, अमित वर्मा ,विक्रम कुमार ने निभाई। वहीं सिंगल्स के फाइनल में राजकीय कॉलेज बीकानेर के विश्वानंद सोलंकी प्रथम एवं इसी कॉलेज के हर्षवर्धन व्यास द्वितीय स्थान पर रहे।

दोनों खिलाडिय़ों को न्यायिक अधिकारी प्रियंकर सिहाग एवं विजय गोस्वामी ने पुरस्कार प्रदान किए। प्राचार्य डॉ. वीके स्वामी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सालासर. संकट मोचक बालाजी मंदिर के पास स्थित थार एजुकेशन ग्रुप में चल रही राज्यस्तरीय कोर्फ बॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ।

आयोजन समिति के सदस्य बलबीर सिंह बिजारणियां ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच नागौर व जयपुर के बीच हुआ, जिसमें जयपुर की टीम विजेता रही। सचिव इंद्रचंद टिकीवाल और रतनलाल ढाका ने विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान नौरंगसर सरपंच भवानीसिंह, प्रधानाचार्य सरोज देवी, दुर्गादत ढाका, राजेंद्र शर्मा, आरिफ खान, राजकुमार चारिया मौजूद थे।

सरदारशहर. राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मायापुर अजमेर में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले की बालिका वर्ग की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विजेता खिलाडिय़ों एवं टीम कोच संजय चौहान व मनीषा निर्वाण, टीम प्रभारी भीकमचंद जाड़ीवाल, दिव्या सैन आदि का चूरू जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हनुमानमल चौधरी, सचिव रामलाल जाखड़, उपाध्यक्ष उर्मिला जाड़ीवाल ने अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें-1971 के युद्ध में भारतीय सेना के सामने पाक को घुटने टेकने पड़े थे : राठौड़