लंबे समय बाद करनी है बाइक की सवारी

बाइक की सवारी
बाइक की सवारी

इन बातों का रखें ध्यान, मिनटों में स्टार्ट होगी बाइक

सर्दियों के मौसम में, बारिश के समय और कभी-कभी ज्यादा गर्मी में भी लोग बाइक की जगह दूसरे साधनों का उपयोग करते हैं। ऐसे में लंबे समय तक बाइक खड़ी रहती है जिससे कई पाट्र्स में परेशानी भी आने का खतरा होता है। हम इस खबर में आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिसे ध्यान रखते हुए आप लंबे समय बाद भी अपनी बाइक को आसानी से स्टार्ट कर चला सकते हैं।

बाइक की सवारी
बाइक की सवारी

चेक करें पेट्रोल अक्सर ऐसा होता है कि जब बाइक को काफी लंबे वक्त तक चलाया ना जाए तो बाद में इस बात का ध्यान नहीं रहता। कई बार जब हम बाइक को चलाते हैं तो स्टार्ट करने के लिए सेल्फ या किक लगाते रह जाते हैं, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं होती। इसलिए लंबे समय के बाद जब बाइक को चलाएं तो पहले टंकी में पेट्रोल चेक कर लें। हो सकता है कि आप बाइक खड़ी करने से पहले पेट्रोल डलवाना भूल गए हों। चोक का करें उपयोगकाफी वक्त तक बाइक ना चलाने पर बाइक पर धूल और मिट्टी जमने लगती है।

बाइक की सवारी
बाइक की सवारी

कई बार मिट्टी इंजन और उसके आस-पास मोटी परत बना लेती है और स्पार्क प्लग के गंदा होने जैसे कुछ कारणों से बाइक स्टार्ट करने करने में परेशानी आती है। अक्सर ठंड के समय पेट्रोल भी इंजन तक आसानी से नहीं जाता। इसलिए जब भी बाइक आसानी से स्टार्ट ना हो तो चोक लगाना बेहतर होता है। इससे बाइक जल्दी स्टार्ट हो जाती है।

टायर से करें स्टार्ट

बाइक की सवारी
बाइक की सवारी

अगर बाइक में पेट्रोल है और आपने मिट्टी को भी बाइक से हटा दिया है और फिर भी बाइक स्टार्ट करने में परेशानी हो रही हो तो आप बाइक को फिर से मेन स्टैंड पर खड़ा कर दें। इसके बाद दूसरे तीसरे गियर में बाइक को डाल दें। अब बाइक का पीछे का टायर घुमाने की कोशिश करें। गियर में होने के कारण यह आसानी से नहीं घूमेगा लेकिन थोड़ी मेहनत करके इसे घुमाएं और बाइक को स्टार्ट कर लें।अब भी ना हो तो क्या करेंअगर अभी-भी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो फिर किसी अच्छे मेकैनिक को बुलाकर बाइक दिखाना सही रहता है।

बाइक की सवारी
बाइक की सवारी

यह भी पढ़ें : सेहत के लिए लाभकारी है गुड़ की चाय