प्रदेश में फैला बर्ड फ्लू, इन जिलों में पुष्टि नहीं

जयपुर। बर्ड फ्लू की दहशत झालावाड़ से शुरू होकर प्रदेश के करीब 16 जिलों तक फैल चुकी हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन और वनविभाग भी लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार को भी जैसलमेर, सवाई माधोपुर जिले से पक्षियों की मौत के मामले सामने आए। राहत की बात ये है कि एवियन इन्फ्लूएंजा से हुई कौओं की मौत के दृष्टिगत राज्य में सुरक्षित मुर्गीपालन व्यवसाय को लेकर मुर्गियों में फिलहाल बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि नही हुई है। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार उदयपुर, राजसमन्द, धौलपुर एवं बाडमेंर जिले में पक्षियों की मृत्यु नही हुई है।

बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डीएफओ उपकार बोराना ने बताया कि जयपुर चिड़ियाघर में वन अधिकारियों ने एनजीओ के साथ की बैठक कर बीमार और घायल पक्षियों के इलाज के लिए योजना बनाई।