किसानों की मांगों को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

सुनेल। सुनेल तहसील के समस्त गांव की खसरा टीप एवं गिरदावरी करवाने एवं अघोषित बिजली कटौती को बंद करवाने को लेकर मंगलवार को भाजपा मंडल सुनेल द्वारा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोविंद धाकड़, मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे, पंचायत समिति सुनेल प्रधान सीताबाई भील जिला मंत्री बंकट राठी मंडल महामंत्री कमलेश पाटीदार योगेश जोशी महेश पाटीदार विनोद वर्मा मंडल उपाध्यक्ष उदय राम विश्वकर्मा राम सिंह नागर सरपंच प्रतिनिधि प्रेम पाटीदार प्रकाश लुहार नरेंद्र सिंह जनपद ललित वाल्मीकि भगवान जिला परिषद रामदयाल जनपद झपटमल पाटीदार बरर्दी लाल नागर भगवान राठौर ईश्वर सिंह जनपद ईश्वर पाटीदार कालू लाल मेघवाल जनपद रघुवीर सिंह बालाराम चौधरी शिव गुप्ता डालू राम मोड जानकी लाल नागर रमेश नागर गजेन्द्र तिवारी रामप्रसाद नागर रामप्रसाद राठौड़ गिरधारी लाल रोहित शर्मा लक्ष्मीनाथ नागर दीपक गुप्ता गोविन्द श्रृंगी कालू लाल भंडारी सत्यनारायण पटेल आदि कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के गांव की खसरा टीप एवं गिरदावरी करवाने का आदेश प्रदान करने की मांग की जिससे किसानों को उनका बीमा क्लेम भुगतान राशि मिल सके, किसानों की फसलें सोयाबीन उड़द मक्का मून ज्वार आदि अनावृष्टि व अतिवृष्टि से पूरी तरह से चौपट हो चुकी है उनका मुआवजा दिलाने की मांग की, क्षेत्र में लगभग 15-20 दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती को बंद करवाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें-हर्षोल्लास के साथ मनाया भगवान महावीर जन्म वाचन