यूपी में रायबरेली के सलोन विधानसभा से बीजेपी विधायक की कोरोना से मौत

रायबरेली के सलोन विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का शुक्रवार की संक्रमण के चलते सुबह निधन। 64 साल के दल बहादुर कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे।

हालांकि, पिछले 19 अप्रैल को ही लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल ने उन्हें कोरोना से मुक्त बताते हुए डिस्चार्ज कर दिया था। हालात खराब होने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मदद से उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 7 दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे।

दल बहादुर कोरी पहली बार 1993 में विधायक बने थे। इसके बाद 1996 में दूसरी बार जीत हासिल करके वह राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री काल में राज्य मंत्री बने। 2004 में दल बहादुर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

हालांकि 2014 में वह फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत हासिल की। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अमेठी में स्मृति ईरानी को जीताने में बड़ी भूमिका अदा की थी। यही कारण है कि स्मृति ईरानी के बेहद करीबी लोगों में दल बहादुर भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें-भारत में पिछले 24 घंटे में 4.14 लाख नए संक्रमित रोगी मिले, 3,920 मरीजों की मौत