राष्ट्रपति चुनाव : 16 जुलाई को भाजपा विधायक पहुंचेंगे जयपुर, सांसद जाएंगे दिल्ली

 जयपुर। राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा ने अपने विधायकों और सांसदों को मतदान से दो दिन पहले बुला लिया है। इसके लिए 16 जुलाई को राजस्थान से सभी भाजपा सांसद दिल्ली पहुंचेंगे, जबकि प्रदेश के सभी भाजपा विधायक इसी दिन जयपुर में एकत्र होंगे। 16 से 18 जुलाई तक यह विधायक जयपुर में ही रहेंगे। 18 जुलाई को मतदान है। जयपुर में विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस संबंध में सभी विधायकों को निर्देश जारी किए हैं।

पत्र के अनुसार जयपुर में यह विधायक अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 17 जुलाई को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में भाजपा से जुड़े तमाम विधायकों को राष्ट्रपति चुनाव में किस तरह मतदान किया जाता है, उसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। संभवत केंद्र से इस प्रशिक्षण के लिए कोई वरिष्ठ पदाधिकारी आ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 200 विधायकों में से भाजपा के 71 विधायक हैं, जबकि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर भाजपा के सांसद हैं। सूत्रों के अनुसार भाजपा की ओर से जनजाति वर्ग के विधायकों से भी राष्ट्रपति पद पर जनजाति उम्मीदवार होने के नाते समर्थन की अपील की जा रही है।