भाजपा ने पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर पर उठाए सवाल

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बाड़मेर में पुलिस द्वारा कमलेश प्रजापत पर किए गए एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पुलिस द्वारा एनकाउंटर के दौरान कमलेश प्रजापत की मृत्यु होना और उसके उपरांत कांग्रेस विधायक द्वारा पुलिस एनकाउंटर की निष्पक्षता से ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाना और सोशल मीडिया के ऊपर जिस तरीके से वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन दोनों के अंदर एक बात तो तय है कि पुलिस के द्वारा किये गए एनकाउंटर के अंदर कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनको पुलिस छुपा रही है।

उन्होंने कहा कि कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर के मामले में प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि क्या कमलेश प्रजापत के द्वारा पुलिस के ऊपर फायरिंग की गई? और यदि फायरिंग नहीं की गई थी तो एक तरीके से इस एनकाउंटर के अंदर निहत्थे व्यक्ति को मारना, पुलिस की भूमिका संदिग्ध लगती है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार इस पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से जांच करें और जो वास्तविकता के तथ्य हैं, वो जनता के सामने लेकर आये।

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर पुलिस को पाली जिले के सांडेराव थाना अधिकारी पर हमला करने के आरोपित कमलेश प्रजापति के एक घर में छुपे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम का गठन करके दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने जब कमलेश से आत्मसमर्पण को कहा तो उसने कार से भागने की कोशिश की और उस दौरान कार से पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया। इस जवाबी कार्रवाई में तैनात जवानों ने उसे घायल कर दिया। गोली लगने से घायल कमलेश प्रजापति को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।