बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को मिली जान से मारने की धमकी

BJP state president Madan Rathod received death threats
BJP state president Madan Rathod received death threats

जयपुर। राजस्थान की सियासी सरगर्मियों के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिलने से हलचल मच गई है। शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर पहले गाली-गलौज की और फिर धमकी देते हुए कहा, *”मैं तुम्हें गोली मार दूंगा।”

मदन राठौड़ ने धमकी भरे कॉल की सूचना सार्वजनिक करते हुए बताया कि कॉल 9460948185 नंबर से आया था। इस संबंध में उन्होंने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मदन राठौड़ ने मीडिया को बताया कि कॉल करने वाला व्यक्ति बेहद अशोभनीय भाषा का उपयोग कर रहा था। उसने राठौड़ से पूछा, “तुझे राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या?” जब राठौड़ ने उसकी पहचान और बात का विषय जानने की कोशिश की, तो उसने और ज्यादा गाली-गलौज की और फोन काट दिया।

राठौड़ ने उस नंबर पर वापस कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने लिम्बारामजी से फोन लगवाया। हालांकि, जब आरोपी ने उनका फोन उठाया, तो उन्होंने लिम्बारामजी से भी बदतमीजी की और फोन काट दिया।

सियासी माहौल में गहराई चिंता : यह घटना राज्य की राजनीति में तनाव को बढ़ाने वाली है। बीजेपी नेताओं ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राठौड़ की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।