कोलकात्ता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। मंगलवार को भी कोलकाता में उन्होंने इसके खिलाफ मार्च की अगुवाई की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने इस दौरान देशभर में हुए विरोध प्रदर्शन पर भी बयान दिया और कहा कि इस कानून के खिलाफ हर जगह हिंसा हो रही है। बता दें कि पिछले दो हफ्ते में सीएए के खिलाफ ममता बनर्जी की ये छठीं रैली है। बंगाल की सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को हिंदू-मुस्लिम के आधार पर बांटना चाहती है, लेकिन हम हिंदुस्तान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ये लड़ाई भारतीयों का हक बचाने की लड़ाई है। ममता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी देश में एकता की बात कही थी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि सीएए और एनआरसी बंगाल में लागू नहीं होगा। ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री संसद में एनआसी लागू करने की बात करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इससे अलग बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने अब इस सरकार को करारा जवाब देना शुरू कर दिया है, पहले महाराष्ट्र और अब झारखंड में इन्हें करारा जवाब मिला है। बंगाल की सीएम इस दौरान बोलीं कि क्या आप चाहते हैं कि एक बार फिर लोगों को लाइन में खड़ा करना चाहते हैं, इस तरह हिंदुओं को बदनाम ना करें। बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को अपने राज्य की चिंता करनी चाहिए, यूपी में कितने लोग मारे गए हैं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हल्ला बोले हुए हैं, वह काफी दिनों पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि सीएए, एनआरसी बंगाल में लागू नहीं होंगे।