नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के पांच आग्रह भी किये।
इस अवसर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कोरोना से लड़ाई के मुश्किल वक्त में बीजेपी कार्यकर्ताओं की राष्ट्र और मानवता के प्रति और ज्यादा जिम्मेदारी है।
ऐसे वो गरीबों को राशन देने से लेकर उन्हें जागरूक भी करें और कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद भी करें। पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के पांच आग्रह भी किये।