भाजपा की जनआक्रोश रैली साबित हुई फ्लॉप-शो- केबिनेट मंत्री जूली

अलवर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली ने कहा की जिला भाजपा की ओर से आयोजित जनआक्रोश रैली फ्लॉप-शो साबित हुई है। कैबिनेट मंत्री जूली ने कहा कि जहां केन्द्र की भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन में आक्रोश है वहीँ भाजपाई जनाक्रोश रैली आयोजित कर जनता का दर्द बॉटने की जगह बढ़ा रहे है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी के रोजमर्रा के काम आने वाली प्रत्येक वस्तुओं के दाम आज आसमान छू रहे। गरीब,दलित,मजदूर महिलाएं, बुजुर्ग सहित समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कमरतोड़ इस महंगाई के दौर में घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। रसोई गैस,पेट्रोल-डीजल एवं सरसो के तेल के दाम ने आम आदमी की जेब पर डाका डालने का काम किया है ।

ऐसे में भाजपा जनाक्रोश रैली का आयोजन कर आम आदमी के साथ छलावा कर रही है। जनाक्रोश रैलियों की जगह भाजपा नेताओं को देश मे बढ़ती महंगाई को कम करने के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर कम करने की मांग करनी चाहिए ताकि वर्तमान में महंगाई से परेशान जनता को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे उनमे से अधिकांश में विफल साबित हुई है।

यह भी पढ़ें-भाजपा की जन आक्रोश रैली में उमडा शहर दिया ज्ञापन