ब्लड डोनेशन वेन होगी उपयोगी, जरूरतमंदों को रक्त मिलने में आसानी होगी : भायाब्लड

बारां। खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं विधायक पानाचंद मेघवाल ने सोमवार को राजकीय अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह में 38.50 लाख रुपए की लागत की ब्लड डोनेशन वेन को हरी झंडी दिखाकर लोकार्पण किया।

यह ब्लड डोनेशन वैन सामाजिक सरोकर के तहत न्यूक्लीयर पावर कॉरपोरेशन रावतभाटा ने प्रदान की है। खान व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक को सामाजिक सरोकार के तहत प्राप्त यह ब्लड डोनेशन वैन काफी उपयोगी रहेगी। इसके माध्यम से समस्त जिले में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान कैंप आयोजित कर रक्त का संग्रहण किया जा सकेगा। इससे जरूरतमंदों को अस्पताल में सभी ग्रुप का ब्लड आसानी से प्राप्त हो सकेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में कोविड आपदा के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का सीएचसी व पीएचसी स्तर तक विस्तार किया गया है। जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। साथ ही प्रत्येक सीएचसी को मॉडल सीएचसी के तौर पर तैयार किया जा रहा है। जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए मेलखेड़ी छापर में भूमि संबंधी सभी कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है। जिसका शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा। जिससे बारां जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की कोई कमी नहीं रहेगी।

उन्होंने अस्पताल के मध्य के परिसर में नवीन भवन का निर्माण एवं राजकीय अस्पताल में निशुल्क भोजन रसोई को प्रारंभ करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि बारां का ब्लड बैंक प्रदेश में ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है। जिले में ब्लड डोनेशन वेन के माध्यम से विभिन्न उपखंड क्षेत्रों में कैंप लगाकर ब्लड संग्रहण करने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें-शिविर में परित्यक्ता को मिला पेंशन का लाभ