बीएनआई टाइटन्स जयपुर नॉर्थ का मोटिवेशल सेमीनार’बियॉन्ड बिजऩेस’आयोजित

जयपुर
मंदी और इकोनोमी स्लो-डाउन के दौर में हर ट्रेड को संघर्ष करना पड रहा है। खासतौर से देश में नए एन्टरप्रैन्योर्स को अपने व्यापार या स्टार्ट अप्स को आगे बढाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में बीएनआई टाइटन्स एक ऐसा अमेजिंग प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है। जहां कई ट्रेड्स और बिजनेस से जुडे लोग एक दूसरे के सहयोग से सफलता अर्जित कर रहे हैं। बीएनआई टायटन्स अब तक 17 ट्रेड्स के एन्टरप्रैन्योर्स को जोड चुका है और राजधानी जयपुर में 22 गोदाम स्थित एक होटल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, उन्होने एक सफल वर्कशॉप बियॉन्ड बिजऩेस का आयोजन किया। आयोजित इस वर्कशॉप के चीफ गेस्ट डाटा इन्फोसिस के अजय डाटा थे। इस वर्कशॉप में अजय डाटा ने कहा कि नए एन्टरप्रैन्योर्स के लिए रैफरल बिजनेस का कॉन्सेप्ट भविष्य की जरुरत है और बीएनआई टायटन्स इस बियॉन्ड बिजऩेस धेय को लेकर एक अद्भुत मंच बनकर प्रदान कर रहा है। बीएनआई टाइटन के एक्स प्रेसीडेंट, हरप्रीत बग्गा ने बताया कि बियौंड बिजनस धेय को लेकर हम काम कर रहे है और अगले वर्ष 2020 में बिजनस एक्सपो आयोजित करना हमारा विजन है, जिसमें नवउधमियो को प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होन आगे बताया कि बीएनआई इंडिया देश का सबसे बड़ा और सबसे सफल व्यवसाय नेटवर्किंग संगठन है। बीएनआई दुनिया भर में 8,968+ सदस्य और स्थानीय अध्यायों में 254,206+ सदस्यों का संगठन हैं। बीएनआई इंडिया ने 2018-19 में 13,338 करोड़ रुपये उत्पन्न करने में मदद करी है और फोब्र्स के शीर्ष 3 में स्थान पर है। हम अपने सदस्यों को विचारों, संपर्कों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से व्यापार रेफरल साझा करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस दौरान लीडर्स ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए सफलता कैसे हासिल की जाए, इस पर अपने वक्तव्य रखें। कार्यक्रम में जयपुर के 150 से ज्यादा उद्यमियों ने शिरकत की।