एआर रहमान ने लगाया आरोप- बॉलीवुड का एक गैंग मेरे खिलाफ काम कर रहा है

ar rehman.jpg
ar rehman.jpg

बॉलीवुड में अभी नेपोटिज्म का विवाद थमा भी नहीं था कि अब देश के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने भी एक बयान देकर सनसनी मचा दी है। दरअसल, एकआर रहमान ने आरोप लगाया है कि एक गैंग है जो उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है। उनके बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं कि बॉलिवुड इंडस्ट्री में उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है। बताते चलें कि एआर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म दिल बेचारा का म्यूजिक कंपोज किया है।

एआर रहमान ने कहा, मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं

एआर रहमान ने एक बातचीत में कहा, मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है। मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया। दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझसे कहा, सर न जाने कितने लोगों ने कहा कि एआर रहमान के पास मत जाइए।

यह भी पढ़ें- अनुभव सिन्हा ने छोड़ा बॉलीवुड, नेपोटिज्म के आरोप से दुखी, सपोर्ट में उतरे दो डायरेक्टर

एआर रहमान ने आगे कहा, ‘लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं लेकिन साथ ही वो लोग भी है जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले। लेकिन ठीक है, मैं तकदीर में विश्वास करता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है। इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं। लेकिन आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है।

गौरतलब है कि ऑस्कर विनर म्यूजिशिन एकआर रहमान देश ही नहीं पूरी दुनिया में संगीत और फिल्म जगत में काफी पहचान रखते हैं। उन्होंने लगान, ताल दिल से, जोधा अकर जैसी फिल्मों में ऐतिहासिक संगीत दिया हे। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई सुशांत सिंह की फिल्म दिल बेचारा में संगीत दिया है, सुशांत सिंह ने आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चाएं तेज हैं, एक धड़ा आरोप लगा रहा है कि यहां स्टार किड्स को ही चांस दिया जाता है और उनको ही आगे बढ़ाया जाता है।