गेंदबाज से टॉप बल्लेबाज बना यह क्रिकेटर, मना रहा है 31 वां जन्मदिन

steve smith
steve smith

स्टीव स्मिथ 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्मिथ दुनिया के उन चुनिंदा दिग्गजों में शुमार है, जो क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर शुरुआत करने के बाद अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में पहचाने गए।

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्मिथ दुनिया के उन चुनिंदा दिग्गजों में शुमार है, जो क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर शुरुआत करने के बाद अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में पहचाने गए।

शायद आपको मालूम न हो लेकिन स्मिथ ने भी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक गेंदबाज के तौर पर की थी और ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी उनका पहली बार चयन एक लेग स्पिनर के तौर पर ही किया गया था। लेकिन उन्होंने बल्ले से ऐसा जलवा दिखाया कि आज शायद खुद उनकी टीम में भी किसी को याद नहीं होगा कि स्मिथ गेंदबाजी भी करते हैं।

स्मिथ की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में उनका दूसरा स्थान है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में 947 रेटिंग अंक हासिल करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। स्मिथ से आगे इस सूची में केवल महान डॉन ब्रैडमैन का ही नाम है, जिन्होंने 1948 में टीम इंडिया के खिलाफ 961 रेटिंग अंक हासिल किए थे।

स्टीव स्मिथ दुनिया के उन चुनिंदा दिग्गजों में शुमार है, जो क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर शुरुआत करने के बाद अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में पहचाने गए।

स्मिथ के समकालीन और उनके सबसे बड़े कॉम्पिटीटर विराट कोहली भी अपने करियर में 937 रेटिंग अंक हासिल कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट कप्तान का ऑलटाइम रैंकिंग में 11वां स्थान है। 73 टेस्ट मैच में 26 शतक और 29 फि टी बना चुके स्मिथ इस तरह खेलते हैं कि कोई गेंदबाज उन्हें आउट करना तो दूर बीट करने तक में जूझ जाता है।

उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर लगता है कि जब उनका मन करता है, वो तभी गेंदबाज को आउट करने का मौका देते हैं। उनका खेल के इस लंबे संस्करण में 62.84 का औसत भी उनकी प्रतिभा का गुणगान करता है, लेकिन वनडे में भी स्मिथ का जलवा कम नहीं है। स्मिथ ने अभी तक महज 125 वनडे मैच ही खेले हैं, लेकिन उनका औसत 42.46 का और स्ट्राइक रेट 86.67 का है। वनडे में 9 शतक बनाने वाले स्मिथ ने 2015 वल्र्ड कप के सेमीफाइनल में 93 गेंद में 105 रन और फाइनल में नॉट आउट 56 रन बनाकर टीम को खिताब जिताया था।

यह भी पढ़ें-मेलबोर्न टेस्ट में स्मिथ-लाबुशाने के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

टी-20 क्रिकेट स्मिथ को बहुत ज्यादा पसंद नहीं है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी कई जबरदस्त पारियां खेलप्रेमियों को याद रहीं हैं। इसी कारण आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को टीम की कप्तानी भी सौंपी है। भारतीय टीम का 2014-15 काऑस्ट्रेलियाई दौरा तीन खास बातों के लिए याद रखा जाएगा।

पहला महेंद्र सिंह धोनी का सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना, दूसरा विराट कोहली का कप्तानी करियर चालू होना और तीसरा विराट के सबसे बड़े कॉम्पीटीटर स्टीव स्मिथ का भी अपना कप्तानी करियर इसी सीरीज से शुरू करना। स्मिथ ने माइकल क्लार्क के चोट लगने पर कप्तानी करते हुए सीरीज के चारों टेस्ट मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।