बॉक्सर अमित पंघाल वर्ल्ड नंबर-1 रैंक के साथ रिंग में उतरेंगे

भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट के बाद अब बॉक्सर अमित पंघाल ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह दोनों एथलीट अपने-अपने इवेंट में नंबर 1 वरीयता के साथ-साथ नंबर-1 रैंक के साथ रिंग में उतरेंगे। विनेश 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में नंबर-1 रेसलर हैं। वहीं, इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के मुताबिक पंघाल 52 किलोग्राम वेट कैटेगरी में नंबर-1 मेन्स बॉक्सर हैं।

इसी के साथ पंघाल ओलिंपिक में नंबर-1 रैंक और टॉप सीड के साथ उतरने वाले पहले भारतीय बॉक्सर बन गए हैं। वे हाल ही में एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में उज्बेकिस्तान के शखोबिद्दीन जोइरोव से हार गए थे। हालांकि, इस पर काफी विवाद हुआ था। रोहतक के 25 साल के बॉक्सर पंघाल के अलावा 9 और बॉक्सर ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है।

इस बार बॉक्सिंग में भारत का सबसे बड़ा दल ओलिंपिक जा रहा है। महिलाओं में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम को 51 किलोग्राम वर्ग में 7वीं वरीयता मिली है। उनकी टक्कर दूसरी वरीयत प्राप्त चीन के चांग युआन और चीनी ताइपे की तीसरी वरीयता प्राप्त हुआंग साओ वेन से होगा। वहीं, उनके अलावा 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिमरनजीत कौर को चौथी वरीयता, 69 किलोग्राम वर्ग में लवलिना बोर्गोहेन को 5वीं वरीयता और 75 किलोग्राम वर्ग में पूजा रानी को 8वीं वरीयता दी गई है।

यह भी पढ़ें-यूरो कप : इटली और डेनमार्क की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुची, वेल्स-ऑस्ट्रिया को झेलनी पड़ी हार