वर्ल्ड कप की सफलता के बराबर है बॉक्सिंग-डे टेस्ट की जीत : फारूख इंजीनियर

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में बॉक्सिंग-डे टेस्ट हराकर 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभालते हुए टीम को जीत दिलाई। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेट फारूख इंजीनियर ने इस जीत को 1983 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की जीत के बराबर बताया है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस टेस्ट में रहाणे ने 112 रन की शतकीय पारी भी खेली थी। जबकि सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीती थी।

पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘‘सीरीज में पिछड़ने के बाद यह वापसी का शानदार तरीका रहा। यह जीत वर्ल्ड कप और 1971 के द ओवल टेस्ट में मिली जीत के जैसी ही है।’’ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इस पर फारूख ने कहा- उस पारी में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स ने लाइन लैंथ पर बॉलिंग की थी। उनकी रणनीति के मुताबिक हमारे बल्लेबाज लगातार गलतियां करते गए और नतीजा सबके सामने है।

रहाणे की तारीफ में इंजीनियर ने कहा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हमारे लड़कों ने शानदार वापसी की। कप्तान अजिंक्य रहाणे और पूरी टीम को इस काम के लिए सलाम। मैं हमेशा से ही रहाणे का प्रशंसक रहा हूं। सामने आकर रहाणे ने टीम का नेतृत्व किया। उसने दिखाया कि मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हैं। मुंबई के शिवाजी पार्क से आने वाला रहाणे एक फाइटर है।