नई शिक्षा नीति, नवाचार, स्कूलों में शैक्षिक माहौल बनाने सहित कई बिंदुओं पर मंथन, प्रस्ताव पारित

शिक्षक संगठनों के दो दिवसीय सम्मेलनों का समापन, विभिन्न संगठनों ने चुनाव भी कराए, मांगपत्र तैयार किए

अलवर। शिक्षक संगठनों के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का समापन मंगलवार को हुआ। दो दिन तक इन संगठनों ने नई शिक्षा नीति, नवाचार, शैक्षिक वातावरण, अभिभावकों व बच्चों और शिक्षकों से संबंधित बिंदुओं पर मंथन किया और विभिन्न प्रस्ताव पारित कर अपने मांगपत्र तैयार किए। इन मांगपत्रों को संगठन द्वारा सरकार को भेजा जाएगा।

राजस्थान शिक्षक कांग्रेस के सम्मेलन का समापन नजर बगीची परिसर स्थित स्काउट हाल में हुआ। संघ के मंत्री महेंद्र वाजपेयी ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना पढ़कर सुनाई तथा कार्ययोजना का अनुमोदन कराया। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला अलवर-प्रथम के सम्मेलन के समापन पर नई शिक्षा नीति विषय पर विभाग संगठन मंत्री चंचल कुमार शर्मा ने प्रकाश डाला। खुले सत्र की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवाड़ी ने की। अखिल राजस्थान शिक्षक संघ की महासमिति में सभाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी ने पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग कर नए जिलाध्यक्ष का चुनाव कराने की घोषणा की।

जिला महामंत्री प्रेम कोलावत ने बताया कि प्रदेश मुख्य महामंत्री लालाराम सैनी पर्यवेक्षक की देखरेख में सन्तोष गुप्ता व्याख्याता को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ (अरस्तु) जिला शाखा का लक्ष्मण सिंह राजपूत को जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के सम्मेलन का समापन खंडेलवाल उमावि में हुआ। समापन सत्र में 11 सूत्री मांगपत्र तैयार किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक रमेश चंद गांधी थे और अध्यक्षता जयपुर संभाग अध्यक्ष रामचरण वर्मा ने की।

इसी प्रकार अखिल राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के सम्मेलन का समापन राजगुप्ता सभागार में हुआ। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष किशनलाल खैरातिया ने संबोधित किया। समापन सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कल्लराम ने की। इस दौरान शिक्षक संघ की कार्ययोजना का संयोजक कल्लूराम, किशनलाल, छगनलाल, प्रेमकुमार, डॉ. अशोक बैरवा को बनाया गया। राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ के सम्मेलन का समापन राबाउमावि एसएमडी में हुआ। सेवानिवृत्त हुए झम्मनलाल सैनी, जगदीश प्रसाद गोयल व मंजू शर्मा का सम्मान किया गया। कार्यकारिणी के चुनाव में मोहनलाल गुप्ता को अध्यक्ष, गुलाब सिंह को जिला मंत्री व राजेंद्र कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इसी प्रकार राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के शैक्षिक सम्मेलन का समापन नेहरू उमावि में हुआ। सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें फेरूसिंह चौधरी अध्यक्ष, भगवान सहाय गुप्ता, हरिमोहन सक्सेना, निधि जैन, राजकिरण यादव-उपाध्यक्ष, देवराज सैन-जिला मंत्री, कृष्णकुमार गुप्ता-जिला उपमंत्री, बिट्टन भदौरिया-महिला उपमंत्री, गिरीश पोसवाल- कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र अवस्थी व अनिता खंडेलवाल-प्रचार मंत्री और बलदेव यादव व सुरेश खुराडिय़ा को संगठन मंत्री चुना गया।

यह भी पढ़ें-चुनाव एक महत्वपूर्ण कार्य, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो : हुसैन