ब्रिटेन: कारोना के नए स्ट्रेन ने बरपाया कहर, 24 घंटे में मिले 50,000 हजार से ज्यादा केस

लंदन। कोरोना के नए स्ट्रेन ने ब्रिटेन में हाहाकार मचा दिया है। कोरोना के इस स्ट्रेन ने अब पूरी दुनिया में पैर पसारने शुरु कर दिये हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में लगातार 50, 000 से ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,725 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया।

महामारी की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार और सख्ती कर सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद 28 दिनों में 445 लोगों की मौत हुई है। इसबीच ब्रिटेन में कोरोना से मृतकों की कुल आंकड़ा 74,125 हो गया है।

पूरे इंग्लैंड में कोविड-19 संक्रमण दर में तेजी के बीच ब्रिटेन सरकार ने लंदन में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने और सोमवार को नया सत्र शुरू नहीं करने का निर्देश दिया। एक तत्काल समीक्षा के बाद, शिक्षा विभाग (डीएफई) ने फैसला किया कि “शिक्षा स्थिति रूपरेखा” केवल कुछ इलाकों के बजाय पूरी राजधानी में लागू होगी।