बाढ़ और तूफान की चपेट में ब्रिटेन, सरकार की चुनौतियां बढ़ी

ब्रिटेन सरकार के लिए लगातार चुनौतियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। पहले महामारी से जंग लडऩे के बाद टीके ने थोड़ी उम्मीद जगाई तो कोरोना के नए वेरिएंट ने वहां के लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। ब्रिटेन में दोबारा लॉकडाउन लगाने के बाद स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आई ही थी कि अब कई हिस्सों बर्फवारी और चक्रवाती तूफान क्रिस्टोफ ने वहां दस्तक दे दी है।

इस तूफान की वजह से इंग्लैंड समेत कई इलाकों में बाढ़ आ गई है, जिसका सीधा असर वैक्सीनेशन पर पड़ रहा है। हालांकि ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान को जारी रखने के लिए प्रशासन ने एक चर्च को ही टीका केंद्र में बदल दिया। इसके अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को हेलिकॉप्टर के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

ब्रिटेन की मौसम एजेंसी के मुताबिक, इंग्लैंड में पूर्वी-पश्चिम डड्सबरी और नॉर्थेडेन में दो हजार घरों को खाली कराया गया है। बाढ़ की वजह से यहां की स्वॉलेन नदी का जलस्तर 2016 के 9.8 फीट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 10.7 फीट तक बढ़ गया है।