बुलाकी मीमानी बने माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष

सच्चिदानंद पारीक/कोलकाता

महानगर के माहेश्वरी समुदाय के बड़े संगठन माहेश्वरी सभा के सम्पन्न हुए चुनाव में वरिष्ठ सभापति बुलाकी मीमानी अध्यक्ष चुने गये। उपमंत्री के रुप में अशोक चांडक, वरुण बिन्नानी निर्वाचित हुए। अशोक कुमार डागा व्यायामालय के मंत्री, बालिका विद्यालय के मंत्री राकेश मोहता चुने गये। सम्मिलित सभा में राकेश मोहता, बजरंग मूंधड़ा, जुगलकिशोर राठी, गौरीशंकर भूतड़ा, रेखा मीमानी, सुरेश कोठारी, नरेंद्र कुमार करनानी, गिरिराज रतन भैया, गोपालदास चांडक, झबरु दुजारी, मोतीलाल राठी निर्वाचित हुए तो 21 सदस्यीय माहेश्वरी सभा की कार्यकारिणी में जुगलकिशोर राठी, बजरंग मूंधड़ा, गज्जू चांडक, गौरीशंकर भूतड़ा, नरेंद्र करनानी, मोतीलाल राठी, गणेश कुमार झंवर, रमेश कुमार बाहेती, गणेश कुमार मीमानी, संजय कुमार झंवर, गिरधर दास बागड़ी, नंदकिशोर डागा, दामोदर प्रसाद राठी, रमेश कुमार चांडक, श्रीचंद डागा, राजेश सादानी, काकू डागा, बुलाकी डागा, जयंत डागा, विकास कुमार बागड़ी व सुशील कुमार मूंधड़ा ने जीत दर्ज की। चुनाव आयोग कमेटी के सदस्य श्याम बागड़ी, हरिदास कोठारी, नरेंद्र बागड़ी, रामकुमार बिन्नानी, रवि मोहता ने बताया कि सभा के मंत्री पुरुषोत्तम दास मूंधड़ा, उपसभापति अशोक द्वारकानी, सुरेंद्र मूंधड़ा, बालिका विद्यालय की मंत्री कविता सादानी, संगीतालय के मंत्री महेश दम्मानी, समाजोत्थान के मंत्री मनमोहन राठी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सेवा समिति और माहेश्वरी विद्यालय की सीट नामांकन दर्ज न किये जाने की वजह से अभी भी खाली है, सभा इन शाखाओं के लिए नये पदाधिकारियों का चयन करेगी।