भीषण हादसा, आठ लोगों की मौके पर ही मौत, 18 घायल

हादसा

उप्र के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। हादसा सोमवार सुबह हुआ। एक्सप्रेसवे सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार से आई दूसरी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों बसें बिहार से दिल्ली जा रही थीं। हादसे में एक बच्चे समेत आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 18 लोगों गंभीर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। जहां कुछ की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार घटना का शिकार हुई डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। चालक ने चाय-नाश्ते के लिए बस को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बने एक अधिकृत ढाबे पर खड़ा किया था। यहां यात्री नाश्ता कर रहे थे। घटना के वक्त कई यात्री बस में ही बैठे थे। इसी दौरान यमदूत बनकर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस ने पहले से खड़ी बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग पीछे से आने वाली बस के बताए जा रहे हैं। सूचना पर एएसपी मनोज पांडे लोनी कटरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। क्रेन की मदद से बसों को हटाया गया और यातायात शुरू किया गया। 

तड़के हुए इस हादसे की सूचना पर गांव के लोग भी एकत्र हो गए। बसों में फंसे लोगों को निकालने और अस्पताल ले जाने में भी मदद की। एएसपी मनोज पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया पीछे से आ रही बस के चालक को नींद आना हादसे का कारण प्रतीत हो रहा है। शवों की शिनाख्त की जा रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार प्रांत के मधुबनी जिला काला पट्‌ट गांव निवासी सिद्ध नारायण झा की मृत्यु हो गई है। सात शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स का कहना है कि घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। गंभीर हालत वाले घायलों को केजीएमयू ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान कर उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही है।

ये हुए घायल

घायल होने वाले लोग बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। इनमें मधुबनी जिले के ग्राम खुरौना निवासी इकसारूल (25) पुत्र अनवर जिला सीतामढ़ी के थाना सुरसंडा के ग्राम मोधकी निवासी विशाल पुत्र राजगिरी पटेल (11), इसी जिले के हलीम टोला थाना के ग्राम बालमोहन निवासी अंगूरी खातून पत्नी राईन अहमद (22), थाना पोपड़ी के ग्राम पुंडी बिंदौर के सिलेंद्र कुमार पुत्र श्री चंद्र (15), गांव हरिहरपुर के प्रशांत कुमार पुत्र संजीत मुखिया (7), ज्योति कुमारी पुत्री इंदल मुखिया (12), संजू कुमारी पुत्री संजीत (9), ग्राम परसौनी के मदन मुखिया पुत्र देवेंद्र मुखिया (31), मोतिहारी जिले के थाना मोहारी ग्राम कटहा निवासी अर्जुन पासवान पुत्र सुखलाल (40), जिला जिला मुजफ्फरपुर के थाना कटरा ग्राम जजुवारा की सरिता देवी पत्नी सुधीर राम, मधुबनी जिला के थाना खुरोना ग्राम पोतौनी के इरशाद पुत्र इसरार, माधव पुरी पश्चिम बिहार के ग्राम गंजर धोनी में रहने वाले सुभाष यादव पुत्र जटाधारी हैं। 

यह भी पढ़ें…5वीं मंजिल से गिरी बच्ची को रियल हीरो ने बचाया