व्यापार संगठनों ने की पटाखा बिक्री पर रोक हटाने की मांग, मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

कोरोना के चलते पिछले साल नवंबर में राज्य सरकार ने लगाई पटाखा बिक्री की रोक को वापस लेने की मांग को लेकर व्यापार संगठनों ने आज मुख्य सचिव निरंजन आर्य को उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा है। इसके तहत व्यापारियों ने पटाखा दुकानों को खोलने और आतिशबाजी से बैन हटाने के लिए जल्द से जल्द आदेश जारी करने की मांग की है।

जयपुर व्यापार महासंघ और राजस्थान पटाखा मैन्यूफेक्चरर्स एण्ड डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण और पटाखों के धुंए से मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए पटाखा बिक्री और आतिशबाजी पर रोक लगा दी थी।

इस कारण तब से पटाखा बिक्री पर रोक है। मौजूदा समय समय में पूरे राजस्थान में लगभग 5 हजार व्यापारी है, जिनके पास पटाखा बेचने का स्थायी लाइसेंस है। ऐसे में इन व्यापारियों का कोरोनाकाल के बाद से अब तक व्यापार ठप्प प?ा है।

व्यापारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 31 दिसंबर तक पटाखा बिक्री पर रोक लगाई थी, जिसे अब भी बरकरार रखा हुआ है। जबकि मौजूदा समय में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है और संक्रमण भी फैलना कम हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने नाइट कफ्र्यू सहित तमाम अन्य कई रोक हटा दी है। ऐसे में अब सरकार को पटाखा व्यापारियों का भी ध्यान रखते हुए इस पर लगी रोक को तुरंत हटा देना चाहिए।