जयपुर में बिजसनेसमैन का किडनैप, 2 करोड़ की फिरौती मांगी

बिजनेसमैन किडनैप
बिजनेसमैन किडनैप

50 लाख वसूलकर छोड़ा, पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने किया किडनैप

पुलिस वर्दी में आए बदमाशों ने जयपुर के एक होटल कारोबारी को किडनैप कर लिया। बिजसनेसमैन से मारपीट कर 2 करोड़ की डिमांड की गई। 50 लाख रुपए देने के बाद बदमाशों ने बिजनेसमैन को छोड़ा। बाकी डेढ़ करोड़ रुपए जल्द नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ा गया। पीडि़त बिजनेसमैन ने शिप्रापथ थाने में गुरुवार रात रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी है।

बिजनेसमैन किडनैप
बिजनेसमैन किडनैप

एसीपी (मानसरोवर) हरिशंकर ने बताया- अग्रवाल फार्म मुहाना निवासी अजय मंगल (58) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अजय मंगल का सिंधीकैम्प बस स्टेंड के पास जयमंगल पैलेस के नाम से होटल है। 10 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे वह कार से होटल जाने के लिए निकले थे। सेंट विलफ्रेंड कॉलेज के सामने बीआरटीएस रोड पर मारुति स्विफ्ट डिजायर उसकी कार के सामने आकर रुकी। कार से पुलिस वर्दी पहने युवक उसके पास आया। उसने 31 दिसम्बर 2022 को कहां होने के बारे में पूछा। पुलिसकर्मी समझकर बताया- जयपुर से बाहर था। गाड़ी के बारे में पूछने पर घर होना बताया।

जबरन कार में डालकर ले गए

पुलिसकर्मी ने उसे कहा-कोई वारदात हुई है। आप कार से बाहर आओ साहब बुला रहे हैं। कोई तफ्तीश करनी है। कार को रोड साइड लगाकर खड़ी कर दी। पुलिसकर्मी के साथ स्विफ्ट कार के पास पहुंचा। कार में तीन लोग बैठे हुए थे। फिर जबरन कार में बैठा लिया। एक ने उसके कमर पर पिस्तौल लगाई। दूसरे ने गर्दन पर पिस्तौल लगाकर चुपचाप बैठने का कहकर पीटा। तभी एक साथी ओर आया। जिसे बिजनेसमैन ने अपनी कार की चाबी दे दी। बदमाश उसका किडनैप कर मुहाना की ओर ले गए। चलती कार में चारों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। वर्दी पहने व्यक्ति की नेम प्लेट पर नीतेश कुमार मीणा लिखा था। उसने अपनी वर्दी खोलकर थैले में रख ली।

बोले-कई दिन से कर रहे थे रेकी

मांग्यावास होते हुए रिंग रोड क्रॉस करके सुनसान जगह की तरफ ले गए। रास्ते में बदमाश बिजनेसमैन को पीटते रहे। बोले- हम तेरी कई दिनों से रेकी कर रहे है। 2 करोड़ रुपए देने पड़ेगें। छुड़ाने के लिए। नहीं तो कोटा चंबल के जंगल में ले जाकर मार देंगे। आप 2 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो।

पैसा नहीं घर से मंगना नहीं होटल से

बिजनेसमैन ने कहा- इतनी जल्दी 2 करोड़ का इंतजाम कैसे होगा। बदमाशों ने उसे कहा- पैसे घर से भी नहीं मंगवाने है और होटल से भी नहीं मंगवाने है। कहीं तीसरी जगह से भी मंगवाओ। आप जिससे पैसे मंगवा सकते हो उसको फोन करो। परिचित राजेन्द्र को कॉल कर कहा- 2 करोड़ रुपए चाहिए तो उसने मना कर दिया। इतनी जल्दी 2 करोड़ का इंतजाम नहीं हो सकता। बदमाशों ने उससे दोबारा मारपीट करना शुरू कर दिया।

बदमाशों को कहा- 2 करोड़ का इंतजाम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा- 50 लाख रुपए अभी दो बाकी डेढ़ करोड़ रुपए तीन दिन बाद हम आपको कॉल करेंगे, वहां पहुंचा देना। बोला- किसी ओर को पैसों के लिए कॉल करो। साढू को कॉल कर रुपए मांगे तो उसने कुछ देर बाद दोबारा कॉल करने की कहा। दोपहर करीब 1 बजे कॉल करने पर साढू ने बताया- मैं मुम्बई हूं, मेरा आदमी कॉल कर रहा है। कुछ देर बाद कॉल आने पर उससे 50 लाख रुपए की कहा। उसने कहा- मैं आपको थोड़ी देर में बताता हूं।

डेढ करोड़ का कर लेना बंदोबस्त

बदमाश कार से उसे लेकर इधर-उधर घूमते रहे। दोपहर करीब 3 बजे दोबारा कॉल करने पर बताया कि पैसों का इंतजाम हो गया है। मेरे दो आदमी पैसे लेकर आए। पैसे भेजने के बारे में पूछने पर इस्कॉन रोड पर होटल हयात के पास बुलाया। आधे घंटे बाद पहुंचने पर 50 लाख रुपए कार से उतरकर एक बदमाश ले आया। उसके बाद छोडऩे की कहने पर बोले- आपकी कार के पास छोड़ेगे। मुहाना रोड पर गली में खड़ी उसकी कार के पास उतारा। कार की चाबी देते हुए कहा- 1.50 करोड़ रुपए तीन दिन में इंतजाम कर लेना। हम फोन करेंगे। वहां पर पहुंचा देंगे। नहीं तो तुझे और तेरे दोनो बच्चों को मार देंगे। हम बीच रास्ते में से जब तेरे को उठा सकते हैं। समझ लेना कि तेरा कुछ भी कर सकते हैं। यह भी बताया कि आपने पुलिस ने एफआईआर करवाई तो कुछ नहीं होगा। 6 महीने में छुट जाएंगे, फिर तेरे को खत्म कर देंगे।

परिचित पर है शक

पीडि़त ने पुलिस को कहा- जो व्यक्ति कार चला रहा था। उसने सिर व मुंह पर मफलर बांध रखा था। आंखों पर काला चश्मा लगा रखा था। किडनैप कर करीब 5 घंटे तक कार में रहने के दौरान ड्राइव कर रहे बदमाश ने कुछ भी नहीं बोला। उसको किसी से बात करनी होती तो वह कार से उतरकर बाहर जाकर बात करता था। उसके अलावा कार में मौजूद बदमाश ही उससे गाली-गलौच और मारपीट करते रहे। बीच-बीच में वो लोग फोन पर बात कर रहे थे कि हां बॉस काम हो गया है। पैसे मिल गए हैं। पीडि़त ने शक जाहिर किया है कि उसकी जानकारी रखने वाला व्यक्ति या कर्मचारी वारदात करवा सकता है।

यह भी पढ़ें : विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल