उपचुनाव: कांग्रेस ने लहराया परचम, पश्चिम बंगाल में ममता ने किया क्लीन स्वीप

कांग्रेस,congress
कांग्रेस,congress

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, असम, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश सहित 14 राज्यों में 3 लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई है। 29 विधानसभा सीटों के अलावा दो राज्यों दो और केंद्रशासित प्रदेश की एक सीट पर उपचुनाव हुए हैं।
पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली है। राजस्थान की दोनों सीटों पर एक कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं मिजोरम की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम भी आ गया है, यहां सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की है।

कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों में से एक पर कांग्रेस और एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू ने जीत दर्ज की है। जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी आरजेडी के गणेश भारती को 12698 वोटों से हराकर शानदार जीत हासिल कर ली है। हिमाचल प्रदेश में तीनों विधानसभा सीटों फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और अर्की पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं, मंडी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया। कर्नाटक विधानसभा में सिंदगी और हानगल सीट पर बीजेपी और कांग्रेस को 1-1 सीट पर जीत मिली है। सिंदगी विधानसभा पर बीजेपी और हानगल विधानसभा पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने क्लीन स्वीप कर दिया।

सभी चार विधानसभा सीटों दिनहाटा, शांतिपुर, गोसाबा और खरदा पर टीएमसी उम्मीदवारों की जीत हुई है। वहीं, 3 लोकसभा सीटों पर खंडवा में बीजेपी आगे चल रही है, वहीं, मंडी में कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह विजयी रहीं। दादरा और नगर हवेली में शिवसेना की प्रत्याशी कलाबेन देलकर ने 47,447 वोटों से जीत दर्ज की है।

उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार महेश गावित को बड़े अंतर से हरा दिया। इनमें असम की 5, पश्चिम बंगाल की 4, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की 3-3, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान की 2-2 और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र , मिजोरम और तेलंगाना की 1-1 सीटों पर मतगणना जारी है।