दुबई में सीए नवीन शर्मा को मिला भारत गौरव सम्मान 2021

दुबई में आयोजित भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय और प्रवासी भारतीय हस्तियों को भारत गौरव अलंकरण 2021 से विभूषित किया

दुबई । भारत गौरव सम्मान 2021 के अलंकरण से संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले प्रवासी राजस्थानी नवीन शर्मा, राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप दुबई के प्रेसीडेंट और पूर्व चेयरमैन आईसीएआई सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए भारतीय और विदेशों में प्रवास करने वाली भारत की विभिन्न हस्तियों को विभूषित किया गया है। सीए प्रोफेशन से जुड़े नवीन शर्मा दुबई में गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले पहले भारतीय सीए भी हैं। संस्कृति युवा संस्थान के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि ‘अवार्ड स्क्रीनिंग कमिटी’ ने होटल अटलांटिस, द पाम दुबई में आयोजित एक भव्य समारोह में 8वें भारत गौरव पुरस्कार से भारत की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने आगे बताया कि भारतीयों ने पूरी दुनिया में अपने उत्कृष्ट कार्यो का लोहा मनवाया है। ऐसे में हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हम उनकी प्रतिभाओं को सम्मान देकर उनका हौंसला बढ़ाएं और उन्हें गर्व महसूस करवाएं। भारत और पूरी दुनिया में बसे भारतीयों को कार्य क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए यह अभूपूर्व सम्मान भारत गौरव अलंकरण दिया जाता है। पिछले आठ वर्षों से लगातार हम यह सम्मान देते आ रहे हैं। आपको बता दें कि संस्कृति युवा संस्था सामाजिक, सांस्कृतिक और परोपकारी आयोजन करने में अग्रणी संस्था जो पिछले11 वर्षों से द ग्रैंड जयपुर मैराथन सफलतापूर्वक आयोजित करती आ रही है।

भारत गौरव सम्मान 2021 अलंकरण से विभूषित हुई हस्तियां

इस वर्ष जिन हस्तियों को भारत गौरव के अलंकरण से विभूषित किया गया हैं उनमें परम पूज्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज, (जैन साधू/भारत), पदम श्री राम किशोर छीपा (ट्रेडिशनल डाबू क्लॉथ प्रिंटर/भारत), पदम श्री मधु पंडित दासा (चेयरमैन द अक्षय पात्रा फाउंडेशन/भारत), रिजवान साजन (फाउंडर एंड चेयरमैन डेन्यूब ग्रुप/दुबई), राजेश भीमसरिया (एमडी, भीमसरिया ग्रुप/यूके), नवीन शर्मा (चेयरमैन आईसीएआई/यूएई), ब्रह्म विहारी स्वामी (बीएपीएस स्वामी नारायण संस्थान/दुबई), गनानी आरिका 105 श्री स्वस्ति भूषण माताजी (जैन साध्वी/भारत), पदम भूषण पंडित विश्वमोहन भट्ट (विश्व विख्यात भारतीय क्लासिक म्यूजिशियन/भारत), सकेत मिश्रा (इकॉनोमिस्ट एंड सोशल एक्टिविस्ट/भारत), सुब्रतो साहा (डायरेक्टर एक्वाशीमी/दुबई), विरल देसाई (वैश्विक एनवायरमेंट एंड क्लाइमेट एक्शन सिटिजन/भारत), अनूप बररिया (वल्र्ड फेमस आर्किटेक्ट एंड चेयरमैन वल्र्ड ट्रेड पार्क/भारत), सिस्टर ज्योति/भारत (डायरेक्टर ऑफ राजा योगा सेंटर, यूएई, ओमान, कतर), जितेंद्र मतलानी, (सोशल वर्कर/दुबई), डॉ. सुरेंद्र सिंह कंधारी (सोशल वर्कर/दुबई), विजय समयानी (इंटरनेशनल मैच मेकर/दुबई), शुभम टेलर (इंटरनेशनल प्लेयर, दुबई, स्पोटर्स अवार्ड//दुबई), अब्दुल मुकीत मन्नान (पेपर बैग ब्वॉय/युवा रत्न अवार्ड//दुबई), सुनील कौशल (एडवोकेट एंड टायरलेसली गिविंग सर्विस टू सोसायटी/न्यूजीलैंड), आशा देवी (स्पेयर्ड नॉ एफर्ट/भारत)।

यूएई में गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले पहले भारतीय सीए

सीए नवीन शर्मा, जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और पिछले 25 वर्षों से दुबई में रह रहे हैं। वह पहले ऐससे चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं जिन्हें यूएई सरकार द्वारा गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है। नवीन शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं और वे आईसीएआई दुबई चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष हैं। उनकी अध्यक्षता में चैप्टर को बेस्ट ओवरसीज चैप्टर का अवार्ड मिल चुका है। वह इंडिया क्लब, दुबई के बोर्ड सदस्य भी हैं जो भारतीयों के लिए भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय संगठन है। वर्तमान में वह राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेशनल ग्रुप (आरबीपीजी) के अध्यक्ष हैं। वह वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान फंसे राजस्थानियों को उनके घर पहुंचाने के लिए फ्लाइटों की व्यवस्था करवाने में अहम भूमिका भी निभा चुके हैं