‘सीए’ डे से ‘सीए’ सप्ताह का शुभारंभ

CA Day
CA Day

जोधपुर। द इंस्टिट्यूट ऑफ  चार्टर्ड अकाउंटेंट  ऑफ  इंडिया  की जोधपुर की सिकासा ब्रांच की ओर से स्टूडेंट “सीए डे” के उपलक्ष में “सीए वीक” का आयोजन कर रही है ।  सिकासा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी ने बताया की सीए वीक मैं हर दिन अलग अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।  जिसमे 1 जुलाई को वृक्षारोपण तथा जल बचाओ  पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

2 जुलाई को पोएट्री ओपन माइक का आयोजन होगा जिसकी जज कवयित्री आयुषी राखेचा होगी, 3 जुलाई को फोटो कांटेस्ट का आयोजन रखा गया है , 4 जुलाई को ऑनलाइन चैस बैटल का आयोजन होगा, 5 जुलाई और 6 जुलाई को ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमे नीलेश संचेती इंटरव्यू के लिए कैसे तैयारी करे उसके बारे बताएंगे और सीए कोमल टावरी ज़ीसटी में टीडीस तथा रिफंड की जानकारी देंगी 7 जुलाई को ऑनलाइन क्विज कांटेस्ट कराया जायेगा ।

सीए डे” के उपलक्ष में “सीए वीक” का आयोजन कर रही है

इस पुरे सप्ताह को ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इंजीनियर मोहिबुर रहमान तथा अक्षय नायर सीए सप्ताह मे होने वाली गतिविधियों की तकनीकी व्यवस्था को देखेंगे। शाखा अध्यक्ष सीए सुरेंद्र लुणावत ने स्टूडेंट्स के लिए हो रहे इस ऑनलाइन सीए सप्ताह को डिजिटल इंडिया और सोशल डिस्टेंस प्रोग्राम्स के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।