
मेरठ। नागरिकता कानून को लेकर देशभर में उबाल हैा इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए आज मेरठ जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस ने वहां जाने से रोक दिया है। गौरतलब है कि मेरठ में नागरिकात कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा में मारे गए पीडि़तों के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को मेरठ के लिए रवाना हुए, मगर रास्ते में उन्हें पुलिस ने रोक दिया और जाने नहीं दिया।
हालांकि, अब दोनों दिल्ली के लिए वापस लौट रहे हैं। कांग्रेस की ओर से बताया गया कि यूपी पुलिस ने आज मेरठ के बाहर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को रोक दिया। राहुल गांधी की ओर से यह अनुरोध करने के बाद भी कि हम केवल 3 लोग ही जाएंगे पुलिस ने उन्हें मेरठ में घुसने की अनुमति नहीं दी।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ समेत अनेक शहरों में भारी हिंसा देखने को मिली थी। इस हिंसा में जहां कई प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई, वहीं कई पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।