पोकरण में केबिनेट मंत्रियों हेमाराम चौधरी एवं शाले मोहम्मद का अभिनंदन

  • शहरवासियों को पट्टों का वितरण किया
  • प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का पूरा-पूरा लाभ लेने का किया आह्वान

जैसलमेर, जिले के प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी एवं अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को पोकरण नगरपालिका की ओर से आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के कार्यक्रम का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नगरपालिका में आयोजित कार्यक्रम में दोनों मंत्रियों ने शहरवासियों को विभिन्न विभागों की ओर से लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभ प्रदान किए। इस दौरान 57 जनों को स्टेट ग्रान्ट, 69-क आदि में पट्टे वितरित किए गए।

कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को नगरीय क्षेत्रों के विकास तथा शहरवासियों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान एवं मौके पर ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का महा अभियान बताया और कहा कि शहरवासियों का दायित्व है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का पूरा-पूरा फायदा उठाएं।

प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी ने शिविरों को आशातीत सफल बनाने में सभी की सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया और कहा कि जनता को राहत के साथ-साथ विकास का अहसास कराने के लिए पूरे मन से आगे आएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहरों एवं गांवों में आवासीय पट्टे देने, किसानों को बिजली कनेक्शन का लाभ दिलाने, खाद्य सुरक्षा के तहत जारी योजनाओं से लाभान्वित करने सहित सड़क परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा, पानी-बिजली, रोजगार आदि आधारभूत जनसुविधाओं एवं लोक सेवाओं के लिए सतत प्रयासरत है। उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि वे अपनी भलाई के कामों और योजनाओं से जुड़ें तथा भविष्य संवारने में आगे आएं।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि अभियान के शिविरों से आम जन की ढेरों समस्याओं का समाधान हुआ है और सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से जुड़कर हैसियत में सुधार लाने के अवसर प्राप्त हुए हैं।

शाले मोहम्मद ने कहा कि आम जन की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं जनता अपने दायित्वों को अच्छी तरह समझ कर समन्वित कार्य करें तभी असली मायनों में विकास और जन कल्याण के लक्ष्यों को बेहतर ढंग से हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-जिला प्रशासन एवं पुलिस के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला