आरएमए लाईसेंस नहीं लेने पर कैफे काॅफी डे सीज

नगर निगम ग्रेटर की बड़ी कार्यवाही
रसोईयों में गंदगी मिलने पर 31 हजार का कैरिंग चार्ज वसूला

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की स्वास्थ्य शाखा द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुये सीसीडी (कैफे काॅफी डे) को सीज किया गया। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देष पर कार्यवाही करते हुये मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रष्मि कांकरिया एवं स्वास्थ्य शाखा की टीम ने वल्र्ड ट्रेड पार्क स्थित सीसीडी को आरएमए लाईसेंस के अभाव में 30 दिवस अथवा आरएमए लाईसेंस प्राप्त करने तक सीज कर दिया।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सीसीडी द्वारा आरएमए लाईसेंस नहीं लिया गया था, इस आधार पर उसे सीज किया गया है।

इसी के साथ वल्र्ड ट्रेड पार्क स्थित फूड कोर्ट के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण भी टीम द्वारा किया गया इस दौरान कई प्रतिष्ठानों की रसोईयों में गंदगी पाये जाने पर 31 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज वसूला गया।

यह भी पढ़ें-जनकल्याण गतिविधियों से अधिकाधिक शहर वासियों को जोड़ कर लाभान्वित करें -रूपाराम