गांव की चौपालों पर किसानों की बात पहुंचा कर भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान

नागौर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी 27 सितम्बर को भारत बंद की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक हुई। इस दौरान नागौर जिले के विभिन्न शहरों व कस्बों को पूर्णत बंद करने का आह्वान किया।

जिसमें भारतीय किसान यूनियन, किसान सभा एवं अन्य किसान संगठनों व मजदूर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्षता रामकरण डूकिया ने की। बैठक में फरीद आरके मेघवाल ने कहा- किसानों द्वारा बॉर्डर पर 27 सितंबर को 10 महीने पूर्ण होने पर भी सरकार किसानों की वाजिब मांगे नहीं सुन रही है।

किसान सभा के भागीरथ नेतड़ ने मोदी सरकार की निजीकरण की नीतियों व उससे होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा के प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात करने वाले मोदी सरकार देश के कमाई वाले सार्वजनिक संस्थान बेच रही हैं। जिससे युवाओं का शोषण होगा। भागीरथ यादव ने कहा- करनाल की घटना हरियाणा में मोदी सरकार की जमकर आलोचना की।

रामकरण डूकिया ने गांव की चौपालों पर किसानों की बात पहुंचा कर बंद को सफल करने का आह्वान किया। यूनियन के जिला अध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ ने कहा कि गांव-गांव जाकर संगठन की इकाई मजबूत करने की बात कही। किसानों को अपने हक न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने व किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की। चुनाराम पालीवाल ने किसानों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी देने की बात कही।

10 रुपए से लेकर आर्थिक सहयोग करने की बताई बात

शिवनारायण ईनाणिया ने प्रत्येक किसान को चौधरी चरण सिंह की तर्ज पर 10 रुपए से लेकर आर्थिक सहयोग करने की बात बताई। मेहराम धोलिया, मोडा राम भादू, सीताराम गोदारा, रामप्रसाद रोल, चेलाराम सारण, फरीद खां दायमा, प्रेमसुख जाजड़ा, जगदीश बागडिय़ां, बलदेव काला, सोहन लालं, रामसिंह डिडेल, रमेश लोमरोड़, जगदीश लोमरोड़, मनीराम डिडेल, गोवर्धनराम भादू, रामेश्वरलाल मौजूद थे।

जिला संयोजक मेहराम नंगवाडिया ने जिले के सभी किसानों को 27 सितंबर को सुबह आने का निवेदन किया। जिला आईटी इंचार्ज रामपाल धोलिया ने अपील की गाजे बाजे के साथ 27 को भारत बंद में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें- अजमेर जिले में 18 प्लस की 86.11 प्रतिशत आबादी को पहली, 39.60 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी