मालपुरा पालिका में वार्डों में नहीं लग रहे प्रशासन शहरों संग अभियान शिविर

टोंक। राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय अभियान प्रशासन शहरों के संग की मालपुरा नगर पालिका में धज्जियां उड़ रही है। स्थिति यह है कि राज्य सरकार ,स्वायत्त शासन विभाग ,जिला प्रशासन,उपखंड प्रशासन की सख्ती के बावजूद शहर में दो दिन से प्रशासन शहरों के संग अभियान तहत किसी भी वार्ड में शिविर नहीं लगाए जा रहे,पालिका कार्यालय में ही खानापूर्ती की जा रही है। उसमें भी दो दिनों के दौरान अर्जित की गई एक भी उपलब्धि पालिका द्वारा नहीं बताई गई।

सबसे बडी बात यह है कि दो दिनों के दौरान एक भी स्टेटग्रांट पट्टा जारी नहीं किया गया जबकि सरकार द्वारा नागरिकों को लाभांवित करने का सबसे बड़ा बिंदु बताया जा रहा है। पालिका में राज्य सरकार के मनोनीत पार्षद मरगूब अहमद सहित अन्य ने बताया कि सरकार के अभियान की नगर पालिका में धज्जियां उड़ाई जा रही है। ना शिविर लगाए जा रहे ना ही कार्यालय में कोई अधिकारी मौजूद है।

नागरिक जरूरी कार्यों के लिए चक्कर काट रहें है। पार्षद मरगूब अहमद ने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर टोंक को जरिए फोन शिकायत कर स्थिति से अवगत कराया गया है तथा स्वायत्त शासन निदेशालय को शिकायत की गई है राज्य सरकार को भी मामले से अवगत कराया जाएगा।

नगर पालिका द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान बीते दो दिनों में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी के लिए पालिका ईओ अनिल झिंगोनिया से संपर्क किया तो उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में संपर्क करने के लिए कहा वहां से पालिका लिपिक निहाल चंद जैन से संपर्क करने के लिए भेज दिया जब निहाल चंद जैन से शिविर की उपलब्धियों के बारे में पूंछा तो उन्होंने कहा कोई उपलब्धि नहीं है। स्टेटग्रांट पट्टे के लिए आवेदन आ रहें है जिन्हें तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े-श्री आदिनाथ भगवान व आचार्य विद्यासागर के चित्र अनावरण, भजन संध्या की शुरुआत