प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामपंचायत कड़ोदिया में अभियान आयोजित

झालावाड़ ज़िले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के ग्रामपंचायत कड़ोदिया में राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन हुआ अभियान के दौरान सैकड़ों की तादाद में लोंगो की भीड़ जुटी एवं सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लिया. शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा , विकास अधिकारी हनुमान मीणा , सरपंच आशा पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि प्रेम पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नागर ,नायब तहसीलदार मदन लाल, ग्राम रोज़गार सहायक भेरूलाल भील ,कनिष्ठ लिपिक सोहन गांधी समाजसेवी हरीश, प्रकाश लुहार समेत 19 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल नागर कनिस्ट लिपिक सोहन गांधी ने बताया की ग्राम पंचायत विभाग द्वारा 34 जॉब कार्ड,120 पट्टे, मृत्यु प्रमाण पत्र 5, पीएम आवास की 12 स्वीकृति जारी किए गये। ग्राम पंचायत द्वारा पगारिया गांव में गौशाला की भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा।

राजस्व विभाग द्वारा 365 नामांतरण 299 शुद्धीकरण 41 बंटवारे ,रास्ता विवाद 8, आदि कार्य किया गया। सहकारिता विभाग के व्यवस्थापक बलवंत सिंह बसंती लाल पाटीदार ने बताया कि कई लोगों को सदस्य बनाया गया। रोडवेज विभाग द्वारा 20 लोगो के फ्री पास बनाये गए । समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 पालन हार ,20 पेंशन के प्रमाण पत्र बनाये गए।

गोद भराई की रस्म निभाई :

शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पोषण अभियान के के घटकों को प्रदर्शित करती हुई रंगोली का निर्माण किया गया। इस अवसर पर पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान सरपंच आशा पाटीदार ने महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना को हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार गर्भवती प्रज्ञा जैन की गोद भराई की रस्म निभाई गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइज़र राठौर समेत कई आंगन बाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी ।

यह भी पढ़ें-वीएचएसएनसी प्रशिक्षण में हुई स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दो पर चर्चा : भाटी