ओसाव में प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित

अभियान में सैकड़ो ग्रामीणों की जुटी भीड़

गांवों में आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित मिले और उन्हें इसके लिए सरकारी दफ्तरों तक दौड़ नहीं लगानी पड़े इस संकल्प के साथ शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत झालावाड़ जिले में लगे विभिन्न शिविरों में हर रोज ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। अभियान की सफलता का पता स्वतः ही चल जाता है, जब ग्रामीण राज्य सरकार के इस प्रयास के लिए धन्यवाद देते नहीं थकते।

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत समिति सुनेल की ग्राम पंचायत ओसाव में आयोजित शिविर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. 2 सगे भाई जो छोटे बच्चे हेमराज उम्र 13 ,श्रवण उम्र 10 वर्ष कक्षा 7वीं , 6वीं में पढ़ते हैं . उन्होंने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा को आवेदन पत्र देकर अपनी दुखभरी दास्ताँ नमः आखों तुतलाते हुए सुनाई गई कि छह वर्षों पूर्व हमारे पिता रामसिंह का दुर्घटना में देहांत हो गया हमारी माता हमारा लालन पालन कर रही थी वह भी लगभग दो माह पूर्व भगवान को प्यारी हो गई.

भगवान ने हमारे माता पिता हमसे छीन लिए.उपखण्ड अधिकारी ने इंसानियत की मिसाल प्रस्तुत करते हुए समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अद्यीक्षक कृष्ण सिंह यादव को निर्देशित किया.मौके पर ही अधीक्षक द्वारा पालन हार योजना स्वीकृत कराई गई. विकास अधिकारी मीणा द्वारा मौके पर ही उनको एक हज़ार रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई और सरपंच कविता द्वारा उन बच्चो को सम्पूर्ण मदद का आश्वासन दिया गया.

हेमराज,श्रवण कुमार का कहना है कि सरकार की मदद से उसे शिक्षा एवं जीवन यापन के लिए सहारा मिल गया। जिसके चलते हुए अब हमें लोगों के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं होगी.राज्य सरकार की पालनहार योजना का लाभ स्वीकृत किया गया जिससे वह काफी प्रसन्न है।

यह भी पढ़ें-दशज: दूसरे दिन आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम