246 मतदान केंद्रों पर चला वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अभियान

चूरू। रतनगढ़. रविवार को विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर बीएलओ द्वारा लोगों से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन के आवेदन लेने का कार्य किया गया। लेकिन बीरमसर, घुमांदा एवं राजकीय प्रकाश पाठशाला रतनगढ़ में स्थापित बूथों पर एसडीएम बिजेंद्रसिंह के निरीक्षण के दौरान बीएलओ अनुपस्थित मिले, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

एसडीएम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 246 बूथों में से इन तीन बूथों पर बीएलओ निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते इन तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ के अन्य मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहकर नव मतदाताओं के नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन के लिए फॉर्म प्राप्त किए।

एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने बताया कि 30 नवंबर से पूर्व किसी भी तारीख तक बूथ लेवल अधिकारी, वोटर हेल्प लाइन एप या एनवीएसपी पॉर्टल के माध्यम से नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथि तक मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए स्वीप गतिविधियां भी की जा रही है। बूथ लेवल अधिकारियों के कार्य के निरीक्षण के लिए उपखंड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी, जो मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ के कार्य की जांच की।

लाखाऊ में ग्रामसभा : वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम जोडऩे के बारे में जानकारी दी

चूरू. ग्राम पंचायत लाखाऊ में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी बीएलओ ने सरपंच बिजेन्द्रसिंह की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों में योग्य मतदाताओं के नाम जोडऩे, हटाने व स्थानान्तरित करने के बारे में जानकारी दी तथा आवेदन प्राप्त किए। प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन गरूड़ा एप अपडेट करने की प्रक्रिया अपनाई। सरपंच विजेन्द्रसिंह ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने से वंचित ना रहे। उपसरपंच घीसू खान ने कहा कि ग्राम पंचायत में जन जागरण के माध्यम से अधिकाधिक योग्य लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए।

पंच लिछूराम, नानूदेवी ने भी विचार व्यक्त किए। बीएलओ बनवारीलाल, परमेश्वरलाल, मदनसिंह, रोशनसिंह, सुरेशचन्द्र पूनिया ने बताया कि मतदाता सूची में आधार तिथि तक योग्य मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते है। ग्राम विकास अधिकारी शायरसिंह ने मतदाता सूची का अवलोकन किया।इस दौरान सुनील बजाड़, मेनूदीन, प्रभुराम बजाड़, खेमचंद भाकर, राजसिंह, वैद्य सुनील कुमार, डॉ. कादिर हुसैन, बशीर खां आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-जल जीवन मिशन अंतर्गत लाभार्थी समूह द्वारा 10 प्रतिशत सहयोग राशि जमा करवाने के लिए ग्रामवासियों को किया जाए प्रेरित