
आगामी 23 एवं 24 मार्च को लगेगें शिविर
जयपुर। विवाह स्थलों के पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर अब निगम मुख्यालय की बजाय जोन कार्यालयों में आयोजित किये जायेगें।
प्रशासक एवं आयुक्त विजयपाल सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इन शिविरों को विकेन्द्रित करने के आदेश जारी किये है। आदेशानुसार 23 एवं 24 मार्च को विवाह स्थल पंजीयन एवं नवीनीकरण कैंप जोन कार्यालयों में आयोजित किये जायेगें।
गौरतलब है कि पूर्व में यह शिविर निगम मुख्यालय में आयोजित किये जाने का कार्यक्रम तय किया गया था किन्तु लोगों की भीड एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए षिविर अब जोन वाइज आयोजित किये जायेगें।
शिविर निगम मुख्यालय में तय था
जोन कार्यालयों में आयोजित होगें डेयरी बूथ किराये के लिए कैंप- इसी प्रकार 26 एवं 27 मार्च को डेयरी बूथों का किराया जमा करवाने के लिए नगर निगम मुख्यालय में आयोजित होने वाले कैंप अब उक्त तिथियों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जोन कार्यालयों में आयोजित किये जायेगें।
रेल परियोजनाओं बगैर विकास की कल्पना बेमानी: सांसद दीयाकुमारी
कैंप स्थल पर होगें विषेष प्रबन्ध-
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए कैंप स्थल पर विषेष उपाय किये जायेगें। कैंप पांडाल में ज्यादा लोग एकत्रित न हो इसका विषेष ध्यान रखा जायेगा।
इसके अतिरिक्त पांडाल मे लगायी जाने वाली टेबलों कें बीच इतनी दूरी रखी जायेगी कि लोग इकठ्ठे न हो पायें।
पांडाल मे प्रवेष करने से पूर्व आगन्तुको के हाथ सेनीट्राइज़र के माध्यम से विसंक्रमित किये जायेगें। मास्क के बिना कैंप स्थल पर प्रवेष वर्जित होगा। कैंप से पूर्व कैंप स्थलो पर हाइपोक्लोराइट का छिडकाव करवाया जायेगा।
2 Attachments