विश्व हृदय दिवस पर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों को सम्मानित किया

जोधपुर। द संस्कृति फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व हृदय दिवस 2021 पर थीम यूज़ हाउ टू कनेक्ट विषय पर कार्यक्रम रखा गया। संस्कृति फाउंडेशन दुनियाभर में हृदय रोगों की रोकथाम, जागरूकता, प्रबंध को बढ़ाने के लिए डिजिटल टेली हेल्थ शक्ति का प्रयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता मेहता ने बताया कि हमारी संस्था इस जागरूक अभियान से जुड़कर रोकथाम के लिए आगे बढ़ते हुए उन सभी जुड़े हुए कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों का सम्मान करते हुए हमें बेहद ही हर्ष हो रहा है। इस अवसर पर हमें साओल हॉस्पिटल के डॉ. इंदर सेन यादव, डॉ. अर्जुन सिंह चौहन, नर्स स्टाफ प्रदीप विश्नोई, मोहित शर्मा, राहुल शर्मा के हृदय रोगियों के इलाज में उनके योगदान के लिए विशेषाधिकार प्राप्त हृदय विशेषज्ञ को सम्मानित करने का अवसर मिला है।

जिस तरह से वे अपने जीवन में जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए मार्गदर्शन करने की कोशिश करते हैं, हम उसे कभी नहीं भूल सकते। वे हमें प्रोत्साहित करते हैं, हम उनके स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं। विश्व हृदय दिवस पर हमने अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए उनका माला पहनाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़े-जिला परिषद की विशेष साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित