ऑर्गन ट्रांसप्लांट में फर्जी NOC से जुड़ा मामला, हनुमान बेनीवाल ने रखी सीबीआई जांच की मांग

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

जयपुर. ऑर्गन ट्रांसप्लांट में फर्जी एनओसी से जुड़े मामले को लेकर अब आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग रखी है. बेनीवाल ने अपने सोशल मीड़िया अकाउंट पर लिखा कि प्रदेश में फर्जी एनओसी से किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ा मामला अत्यंत गंभीर है. इस पूरे मामले ने राजस्थान को शर्मसार किया है. इस मामले में स्टेट की कोई एजेंसी स्वतंत्र रूप से जांच इसलिए नही कर सकती, क्योंकि इसमें रसूखदार लोग शामिल हो सकते हैं. इसलिए इस मामले को सीबीआई को दे दिया जाना चाहिए.

बेनीवाल ने लिखा कि कई रसूखदारों का प्रभाव पूर्ववती और वर्तमान दोनों सरकारों में है. इसलिए इस प्रकरण में जो भी दोषी है या किसी की भूमिका सामने आती है तो उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए और पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में करवाने अथवा सीबीआई से करवाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए. सरकार इस मामले में यह नहीं सोचे कि चंद लोगों के त्यागपत्र लेकर मामले में इति कर लेंगे.

आंदोलन की चेतावनी: हनुमान बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि सरकार ने इस मामले को दबाने या किसी को बचाने का प्रयास किया तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सड़क पर आंदोलन करेगी. दरअसल, इस पूरे मामले को लेकर बीते दिनों चिकित्सा विभाग ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव बगरहट्टा और सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था. इन दोनों चिकित्सकों ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. इसके साथ ही आरयूएचएस के वीसी डॉ सुधीर भंडारी को स्टेट ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ओर्गनइजेशन के चेयरमेन के पद से हटा दिया गया था.