राजस्थान में जयपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर जिले से आ रहे कोरोना संक्रमितों के मामले

राजस्थान में कोरोना को लेकर डराने वाली खबर है। प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति भले ही अन्य राज्यों के मुकाबले अच्छी है, पर नए केस चिंता बड़ा रहे हैं। नवंबर में अब तक जितने भी केस मिले हैं, उसमें से 63 प्रतिशत ऐसे हैं, जो वैक्सीनेट हो चुके हैं।

यानी उन्हें दोनों डोज लग चुकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव वैभव गालरिया ने मुख्यमंत्री को पेश की एक रिपोर्ट में बताया कि ज्यादातर केस जयपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर जिले के हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 26 नवंबर तक राजस्थान में कुल 286 नए मरीज मिले हैं। इसमें से 180 ऐसे हैं, जो वैक्सीनेट हो चुके हैं। 30 मरीज ऐसे मिले हैं, जिनको एक ही डोज लगी है।

इनमें ज्यादातर मरीज वे हैं, जो बिना लक्षण वाले हैं। सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि अलावा कोटा, गंगानगर, बारां, भीलवाड़ा में एक-एक केस मिला है। बच्चों की स्थिति देखें तो यह पहली और दूसरी लहर में मिली संख्या के समान है। नवंबर में मिले सभी केस में 17त्न बच्चे हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक