करदाताओं को सीबीडीटी ने रिफंड किये 26,276 करोड़ रुपये

सीबीडीटी, CBDT
सीबीडीटी, CBDT

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2021-22 में अबतक 15.47 लाख से अधिक करदाताओं को 26,276 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रिफंड किया है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी।

आयकर विभाग ने जारी बयान में कहा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 31 मई, 2021 के बीच 15.47 लाख से ज्यादा करदाताओं को 26,276 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रिफंड किया है। विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने व्यक्तिगत आयकर मद में 15.02 लाख से अधिक करदाताओं को 7,538 करोड़ रुपये की राशि लौटाई है, जबकि कंपनी कर मद में 44,531 करदाताओं को 18,738 करोड़ रुपये की राशि रिफंड किए गए हैं।