सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, कई शहरों में मारे छापे

सौ करोड़ रुपए की वसूली वाले आरोप पर सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने देर रात मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ अन्य हिस्सों में उनके कुछ ठिकानों पर छापेमारी भी की है।

एक टीम अभी भी उनके सरकारी बंगले में छापेमारी कर रही है। सीबीआई इससे पहले पूर्व गृह मंत्री से 11 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।

केंद्रीय जांच एजेंसी इसी मामले में देशमुख के दो निजी सचिव, कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे से 10 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, एंटीलिया केस में गिरफ्तार सचिन वझे से पूछताछ हुई है।

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हुए कोरोना संक्रमित