सीबीआई रिया चक्रवर्ती से जल्द करेगी पूछताछ, सहयोग नहीं किया तो रिया की हो सकती है गिरफ्तारी

सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से तीसरे दिन पूछताछ हुई

मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से कभी भी पूछताछ कर सकती है। इस बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, सीबीआई अपना होमवर्क पूरा करने के बाद रिया से सवाल-जवाब शुरू करेगी। रिया अगर जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।

सिद्धार्थ पिठानी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ

उधर, सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को वॉटरस्टोन रिसॉर्ट के स्टाफ के बयान लिए और कई डॉक्यूमेंट भी जुटाए। डिप्रेशन के वक्त सुशांत इस रिसॉर्ट में रुके थे। सुशांत के खाते से हुए फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस की कडिय़ां जोडऩे के लिए सीबीआई की एक टीम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संपर्क में भी है। सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज सिंह से सोमवार को भी पूछताछ की। सुशांत के सीए रजत मेवाती से भी सवाल-जवाब किए गए।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं। वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत की मानसिक स्थिति कैसी थी, खासकर रिया से आखिरी बार मुलाकात के बाद। सीबीआई यह भी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था?

सुशांत के फ्लैट मालिक से फिर पूछताछ हो सकती है

सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी। उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है। इसलिए एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है। बांद्रा के मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के 4 फ्लैट्स को सुशांत ने 3 साल की लीज पर लिया था। हर महीने का किराया 4.50 लाख रुपए था। हर साल 10 प्रतिशत किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था।