सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का प्रबंधक व कार्यवाहक शाखा प्रबंधक डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर टीम ने डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक और शाखा कनबा के क्लर्क (चार्ज कार्यवाहक शाखा प्रबंधक) को डेढ लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर इंटेलिजेंस टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि खजूरी लेम्पस के भवन निर्माण कार्य के लिए वर्ष 2015-16 के बजट में सहकारिता विभाग द्वारा 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी।

इस भवन निर्माण के स्वीकृत बजट में शेष बची राशि 2 लाख रुपये के भुगतान का बिल पास करने की एवज में प्रधान कार्यालय दी डूंगरपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का प्रबंधक मितार्थ श्रीमाली और शाखा कनबा कार्यवाहक शाखा प्रबंधक विकास गुप्ता डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी की उदयपुर इंटेलिजेंस टीम के उप अधीक्षक पुलिस दिनेश सुखवाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दी डूंगरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का प्रबंधक मितार्थ श्रीमाली और शाखा कनबा कार्यवाहक शाखा प्रबंधक विकास गुप्ता को रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।