समााजिक सेवाओं के लिये पहली बार सेन्ट्रल रीजनल कोनिसल को मिला प्रशस्ति पत्र

उदयपुर। इन्स्ट्यिूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की सेन्ट्रल रीजनल कोनिसल द्वारा विगम वर्ष 2020-21 में किये गये सेवा कार्याे को देखते हुए पहली बार सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसिएशन से सम्मानित किया गया। उक्त प्रशस्ति पत्र गुड़गांव में इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित 71 वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि एंव राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट सीए अतुल गुप्ता एवं इंस्टिट्यूट के वाईस प्रेसिडेंट सीए निहार जम्बुसरिया के हाथों सेन्ट्रल कोन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन उदयपुर के सीए देवेन्द्र सोमानी ने ग्रहण किया।  

सीए सोमानी ने बताया कि आईसीएआई द्वारा प्रति वर्ष अपनी शाखाओं एवं क्षेत्रीय परिषदों की वार्षिक गतिविधियों के आधार पर अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड देता है। इस वर्ष संस्थान द्वारा जारी परिणामों में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल को विगत वर्ष में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए सर्टिफिकेट ऑफ़ एप्रीसिएशन के लिए चुना गया। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के चेयरमैन सीए देवेन्द्र कुमार सोमानी द्वारा कोरोना महामारी के चलते हुए सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल द्वारा विगत वर्ष में कई सामाजिक कार्य किये गये। जिसमे इंस्टिट्यूट द्वारा कोविड-19 के लिए प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फण्ड में 21 करोड़ की सहयोग राषी एवं समाज की जरुरत देखते हुए बड़े स्तर पर 101 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य थे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश- निरस्त नहीं होंगे पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के आवेदन

सोमानी ने बताया कि इसके अलावा आईसीएआई द्वारा पहली बार सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल की 8 शाखाओं को विभिन्न केटेगरी में इन्दौर को बेस्ट ब्रांच ऑफ रीजनल काउंसिल में मेगा केटेगरी में प्रथम पुरूस्कार, कोटा को बेस्ट ब्रांच ऑफ रीजनल काउंसिल में लार्ज केटेगरी में तृतीय,भिलाई को बेस्ट ब्रांच ऑफ रीजनल काउंसिल में मीडियम केटेगरी में तृतीय, बिलासपुर(सिकासा) को बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट्स एसोसिएशन में माइक्रो केटेगरी में द्वितीय, कोटा (सिकासा) को बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट्स एसोसिएशन में स्माल केटेगरी में द्वितीय, जोधपुर (सिकासा) को बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट्स एसोसिएशन में मीडियम केटेगरी द्वितीय, इन्दौर (सिकासा) को बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट्स एसोसिएशन में लार्ज केटेगरी में प्रथम पुरूस्कार,जयपुर (सिकासा) को बेस्ट ब्रांच ऑफ स्टूडेंट्स एसोसिएशन में मेगा केटेगरी में तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।