कोटा के जेके लोन अस्पताल पहुंची केन्द्रीय टीम, बच्चों की मौत का आंकड़ा 107 पहुंचा

कोटा। कोटा के जेके लोन अस्पताल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम जांच के लिए पहुंच गई है। इस अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है। शनिवार सुबह एक और नवजात बच्ची ने दम तोड़ा दिया है।

कोटा के सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी शनिवार को पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया है। इस दौरान जोधपुर एम्स की टीम भी अस्पताल पहुंची। टीम ने डॉक्टरों, कर्मचारियों से चर्चा करने के साथ-साथ वहां की व्यवस्था का भी जायजा लिया। राज्य सरकार ने बच्चों की मौत के मामले में जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की मौत का मुख्य कारण हाइपोथर्मिया बताया गया है। इसके अलावा अस्पताल के लगभग हर तरह के उपकरण और व्यवस्था में खामियां बताई गई हैं।