कैड सेंटर (भार्गव एसोसिएट) राजीव भार्गव को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड

जयपुर। कैड सेंटर (भार्गव एसोसिएट) के डायरेक्टर राजीव भार्गव व मीता भार्गव को एमएसएमई (सर्विस सेक्टर) में बेहतर कार्यों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। भार्गव एसोसिएट (कैड सेंटर) के डायरेक्टर राजीव भार्गव व मीता भार्गव को यह अवार्ड दी एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से 57वें स्थापना वर्ष पर शहर के एक होटल में हुए अवार्ड सेरेमनी में समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदान किया। इस मौके पर सम्माननीय अतिथियों में संभागीय आयुक्त डॉ.समित शर्मा व फोरे के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा भी मौजूद रहे। इस मौके पर एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एन.के.जैन ने कैड सेंटर द्वारा तकनीकी शिक्षा तथा कौशल विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

यह भी पढ़े: राज्यपाल ने किया जयपुर मैराथन के पोस्टर का विमोचन

इस मौके पर कैड सेंटर (भार्गव एसोसिएट) के डायरेक्टर राजीव भार्गव ने कहा कि विश्व की नंबर एक कैड कैम कंपनी कैड सेंटर 32 देशों में 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं। ट्रेनिंग के साथ विद्यार्थयों को प्लेसमेंट में नए आयाम छू रही है। आने वाले समय में भी यह सेंटर अग्रणीय रहेगा। कैड सेंटर युवाओं को बेहतर कौशल व रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कंपनी कैड कैम ट्रेनिंग के अलावा रोबोटिक्स, थ्रीडी प्रिटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कार्य कर रही है।