उम्मेद इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेेंट का खिताब सीएफसी के नाम

खेलों से होता है व्यक्तिव विकास — अशोक ध्यानचंद

कोटा। खेलो से व्यक्ति विकास होता है। खेल की भावना हमारे अंदर टीम भावना का जन्म देती है। जब हम मिलकर खेल खेलते है तो जीवन के कई पहलू के बारे में सिखते है। खेल हमें एकजुटता सिखाते है और कठिन परिस्थयों में कैसे संयम व होशियारी से विजय मिलती है यह बात भी खेलो में खेल—खेल में ही सीख जाते है।

यह बात अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अशोक ध्यानचंद ने उम्मेद इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेेंट में खिताबी मुकाबले में विजेताओं को सम्मानित करते समय कही। समारोह में महासचिव लोकेंद्र सिंह राजावत,श्री उम्मेद क्लब के उपाध्यक्ष मनीष धारीवाल,उपाध्यक्ष विजय सरदाना,सचिव कपिल जैन,सचिव अजय खत्री,कोषाध्यक्ष सुधाकर बहेड़िया,पीयूष शर्मा,अजित चौधरी उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट डारेक्टर दीपक भाटिया सभी का आभार प्रकट किया।

महासचिव लोकेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि श्री उम्मेद क्लब क्रिकेट ग्राउण्ड मे खिताबी मुकाबला चम्बल क्रिकेट क्लब फाईनल सीसीसी और सीएफसी के बीच खेला गया। सीएफसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर के मैच में 173 रन बनाए।

सीएफसी के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों और रन बटरें। संजीत 36 अक्षय यादव 29 व राजीव 29 रनो के साथ टॉप स्कोरर रहे। इसके जवाब में सीसीसी ने पारी शुरू से ही लडखाडा दी और 12 ओवर में उन्होने अपने सभी 8 विकेट खो दिए।

12 ओवर में सीसीसी 99 रन ही जोड सकी और खिताबी मुकाबले को सीएफसी ने 74 रनों से अपने नाम किया। विजेता टीम को 11 हजार नकद एवं टॉफी भेंट की गई जबकि उपविजेता को 5 हजार रूपये नकद दिए गए। मैन आॅफ द टूनामेंट का खिताब राम शर्मा के नाम रहा। सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज अक्षय यादव व सर्वश्रेष्ट बॉलर राहुल मीना रहे और क्षेत्ररक्षण में सर्वश्रेष्ट डा साकेत गोयल रहे।

यह भी पढ़ें-पोंख सरपंच शेरावत ने दीपावली के त्यौहार पर गांव में करवाई साफ-सफाई