चैंपियन अंमित पंघल, शिव थापा एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे

डिफेंडिंग चैंपियन अंमित पंघल, शिव थापा एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि 69 किलो में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके विकास कृष्णन की आंख में चोट लग गई। इस वजह से उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुके पंघल ने सेमीफाइनल में 52 किलो वेट में कजाखिस्तान के फोई शाकेन बिबोसिनोव को 5-0 से हराया।

पंघल पहले भी वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बिबोसिनोव को हरा चुके हैं। इस चैंपियनशिप में बिबोसिनोव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि पंघल ने सिल्वर मेडल जीते। पंघल शुरू से ही बिबोसिनोव पर आक्रमण करते रहे और उन्होंने कोई मौका नहीं दिया।

पंघल को सोमवार को फाइनल में उज्बेकिस्तान के ओलिंपिक मेडलिस्ट और वल्र्ड चैंपियन शाखोबिदीन जोइरोव से भिड़ेंगे। पंघल 2019 वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भी जोइरोव से भिड़ चुके हैं। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें-आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में कराने के फैसले पर मुहर, विदेशी खिलाड़ियों के बोर्ड से बात करेगा बीसीसीआई