अगले दिन तीन प्रदेश के जयपुर समेत 8 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना, फिर पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में रविवार से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को तापमान में देखने को मिला। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर समेत अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं, दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के शहरों में तापमान में 1 से लेकर 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जैसलमेर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। यहां कल न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था, जो गिरकर अब 8.4 पर आ गया। वहीं जैसलमेर, बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान के जिलों में सुबह से हल्की सर्द हवाएं चलनी शुरू हो गई।

वहीं उदयपुर, जयपुर, कोटा में न्यूनतम तापमान बढ़ोतरी होने से सर्दी से राहत मिली। उदयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री से बढ़कर 12.2 पर पहुंच गया। वहीं, जयपुर में पारा 11 से बढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर में भी शनिवार सुबह सर्द हवाओं का असर रहा।

यह भी पढ़ें-उत्तराखड़ भाजपा का दावा, कहा-पार्टी में मचे घमासान का पटाक्षेप हो गया, हरक सिंह ने इस्तीफा वापस लिया